Rewari News : पैसों व कागजातों का बैग लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिशाल

0
129
Set an example of honesty by returning the bag of money and documents
पैसो व कागजातों का बैग उसके मालिक को लौटाते युवक अतुल कुमार।

(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के मौहल्ला विकास नगर निवासी युवक अतुल कुमार ने एक निजी बैंक में कार्य करने वाले लोन अधिकारी का पैसों व कागजातों का बैग लौटकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। शहर के मौहल्ला विकास नगर निवासी युवक अतुल कुमार के अनुसार उन्हें एक बैग पड़ा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखा तो उसमे कागजात व पैसे भी थे।

जब कागजातों को चेक किया तो पता लगा कि यह बैग कोटकासिम तहसील के गांव अक्लमपुर निवासी मनोज कुमार का है, जो कि एक निजी बैंक में लोन अधिकारी के रूप मैं कार्ययत है। अतुल कुमार ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना मनोज कुमार को दी।

जिसके उपरांत रात्रि करीब साढे आठ बजे नकदी व कागजातों वाला बैग मनोज कुमार को सुपुर्द कर दिया। अतुल कुमार यह बैग सही सलामत उसके मालिक को वापिस करके ईमानदारी की मिशाल कायम की है । अतुल कुमार पेशे से एक रसायन विज्ञान के टीचर है, जो पिछले 12 साल से आईआईटी और नीट के विद्यार्थी को कोचिंग देते है।