Rewari News : पीसीआर व राइडर्स के लिए अलग रजिस्टर लगेगा, नोट करनी होगी प्रत्येक गतिविधि की जानकारी

0
70
Separate register sales for listing validators, will have to note down information about each activity.
पीसीआर व राइडरों को दिशा-निर्देश देते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।
  • पुलिस अधीक्षक ने जिले में तैनात सभी पीसीआर व राइडर पर तैनात अधिकारियों व कर्मचरियों से चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने बुधवार को जिला पुलिस लाईन में जिले में तैनात सभी पीसीआर व राइडर पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली। जिसमें जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व आपात स्थिति से निपटने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए ताकि जिले में आमजन सुरक्षित महसूस करें।इस मौके पर एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा की जिले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा आपराधिक घटना की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंचने के उद्देश्य से पीसीआर व राइडर की तैनाती की गई है।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम तथा संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के साथ साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले में थाना स्तर पर निर्धारित अलग अलग एरिया में 21 पीसीआर गाडिय़ां व 54 राइडर की तैनाती की गई है।पीसीआर व राइडर पर तैनात जवानों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि सभी जवान अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ करेंगे। सभी पीसीआर व राइडर के लिए अलग-अलग रजिस्टर लगाए गए है। जिसमें प्रत्येक गतिविधि का इंद्राज किया जाए।

सभी जवान अपने निर्धारित एरिया में पूरी चौकसी के साथ गश्त करते रहेंगें

चेकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म लगी गाडिय़ों व बिना नंबर की गाडिय़ों की बारीकी से जांच करेंगे। बिना नंबर प्लेट, हेलमेट, सीट बेल्ट, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल तथा अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। पीसीआर व राइडर्स की सरप्राइज चेकिंग की जाएगी। सभी जवान अपने निर्धारित एरिया में पूरी चौकसी के साथ गश्त करते रहेंगें।

पीसीआर व राइडर्स पर तैनात जवान शिफ्ट में ड्यूटी पर पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेंगे।एसपी रेवाड़ी ने कहा की पीसीआर व राइडर को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के अनेक आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। जिसमे पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, वायरलैस, सायरन व नीली बत्ती आदि उपकरण लगाये गए हैं। पीसीआर व राइडर पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी जवानों को उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। लेकिन कोई भी लापरवाही की गई तो उन जवानों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

परफार्मेस रिपोर्ट पर एसपी डॉ मयंक गुप्ता की नजर रहेगी 

एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि सभी पीसीआर और राइडर को उनके क्षेत्र बता दिए गए हैं। इनको एक बुक भी दी गई हैं। प्रतिमाह एक-एक पीसीआर व राइडर के काम का आकलन किया जाएगा, जिसके आधार पर कर्मचारियों को अवार्ड भी दिया जाएगा और निराशाजनक परफार्मेस पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।