Rewari News : लोको पायलट, गाडी प्रबंधक लॉबी व रनिंग रूम का निरीक्षण करने रेवाड़ी पहुंचे वरिष्ठ मंडल यात्रिक अधिकारी

0
134
Senior divisional travel officer reached Rewari to inspect loco pilot, train manager lobby and running room.
वरिष्ठ मंडल यात्रिक अधिकारी का स्वागत करते एनडब्ल्युआरईयू पदाधिकारी व रेलकर्मी।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अधिकारी मुकेश यादव लोको पायलट, गाडी प्रबंधक लॉबी व रनिंग रूम का निरीक्षण करने रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने लॉबी में गाडी प्रबंधक और लोको पायलट सहायक लोको पायलट सेफ्टी संगोष्ठी में लाल सिग्नल को बिना किसी प्राधिकार के पार करने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि स्पैड होने पर नौकरी भी जा रही है। उन्होंने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

वरिष्ठ मंडल यात्रिक अधिकारी मुकेश यादव के रेवाड़ी पहुंचने पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में संगठन पदाधिकारियों व रेलकर्मियों ने फूल मालाओं और बुक्के भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अधिकारी को कर्मचारियों की कमी वाली समस्या से अवगत करवाया तथा रेवाड़ी मेंं बीकानेर मंडल के रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होने कहा की इसका समाधान भी किया जाएगा।

इस मौके पर हरकेश मीना मुख्य लोको निरीक्षक और कार्यालय अधीक्षक महेन्द्र शर्मा लोको पायलट जितेन्द्र यादव लाल सिंह यादव, अमित यादव, हेमंत नागर, विजय कुमार, जितेंद्र, भूपेन्द्र, जितेन्द्र, अमित इंदौरिया, हैत सिंह, बनवारी लाल बैरवा, कृष्ण, संदीप यादव, मास्टर सहदेव, महेन्द्र, मीना राम, राजन कुमार, देव पाल मीणा, करतार सिंह गुर्जर, निशांत बाबा, साहिल सैनी और गाड़ी प्रबंधक युधिष्ठिर यादव, महेन्द्र कुमार गुर्जर, धर्म सिंह बैरवा व भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।