- वीर भगत सिंह युवा दल की ओर से सतीश स्कूल में छू लो आसमान को कार्यक्रम का हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। वीर भगत सिंह युवा दल की ओर से कार्यक्रम छू लो आसमान को का आयोजन सतीश स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि जब हम विश्वास पूर्वक कहते हैं कि मैं इस काम को निश्चय ही कर लूंगा तो ऐसा कहने मात्र से हमारी ऊर्जा का स्तर कई गुना बढ़ जाता है।
जब हम ठान लेते हैं तो हमें आगे का रास्ता स्वयं दिखाई देने लगता है। आप स्वयं से कहिए कि सौभाग्य और सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है तो सफलता स्वयं आपको ढूंढते हुए आप तक पहुंच जाती है। आपका विश्वास आपकी शक्ति को कई गुना बढ़ा देता है।
स्कूल की प्राचार्य सुरभि गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में जिले में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व निर्माण के प्रश्न किये व होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
स्कूल को भगत सिंह, भारत माता, स्वामी विवेकानंद व स्वामी दयानंद के चित्र भेंट किये। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, सीमा रानी, संगीता, निशा, मोनिका, साधना, अंजू शर्मा, रमनदीप, जितेंद्र बाला व सविता ने सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : नगर निगम गुरुग्राम में समाधान शिविर में पहुंचे 8 शिकायतकर्ता