(Rewari News) रेवाड़ी। एसडीएम विकास यादव ने सोमवार को समाधान शिविर में जिला के नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया तथा बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश भर में जनता समाधान शिविरों के तहत लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। शिविरों में समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोंगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।

एसडीएम विकास यादव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक जिला मुख्यालय व उप मंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है, ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी सजगता से समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं।