Rewari News : एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं

0
133
SDM Vikas Yadav heard the problems in the solution camp
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते एसडीएम विकास यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में डीसी राहुल हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

पीपीपी, प्रोपर्टी आईडी, राशन कार्ड सहित अन्य शिकायतों का प्राथमिकता से किया जा रहा समाधान

शुक्रवार को एसडीएम विकास यादव ने समाधान शिविर में नागरिकों की पीपीपी, प्रोपर्टी आईडी, राशन कार्ड आदि की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा।