(Rewari News) रेवाड़ी। एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रात: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, राजकीय विद्यालय गंगायचा अहीर व लिसाना में औचक निरीक्षण कर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और व्यवस्था की जांच की। इस मौके पर उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न भी पूछे।
विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एसडीएम ने छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था और मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की, ताकि छात्रों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एसडीएम ने छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। इसके अलावा उन्होंने खुद छात्रों को श्यामपट्ट (ब्लैकबोर्ड) पर पढ़ाया और कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया।
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने स्कूलों में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शौचालयों, पीने के पानी की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि स्कूलों में चल रहे नामांकन प्रक्रिया में बच्चों की अधिक से अधिक बढ़ोतरी की जाएं। साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के छात्र उपस्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों के परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें।
एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, मरीजों से जानी व्यवस्थाए
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने विद्यालयों का निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित स्टाफ सदस्यों की जानकारी ली। एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्रों में रजिस्टर पंजी और दवाओं के स्टॉक आदि की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले व्यक्तियों को मिले उपचार तथा दवाएं बाहर से ना लिखी जाए। एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद मरीजों से व्यवस्था का हाल जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Rewari News : प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाईपास का वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ