Rewari News : एसडीएम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का किया औचक निरीक्षण

0
113
SDM did a surprise inspection of Government Primary School Garhi and Government Model Sanskriti School Garhi Bolni
एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए।
  • अनुपस्थित स्टॉफ सदस्यों के कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था, मिड-डे मील, पीने के पानी, शौचालयों व अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की और निर्देश दिए कि बच्चों को को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। इस मौके पर उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस दौरान विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों में बिखरे सामान व परिसर की साफ सफाई भी करवाई।

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

Charkhi Dadri News : गौशाला में दिया एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दान