(Rewari News) रेवाड़ी। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने शुक्रवार को पी.एच.सी. टांकड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी.एच.सी. टांकड़ी का समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। वहां पर उपस्थित लोगों से एसडीएम के समक्ष दवाईयों की सप्लाई ठीक से न होने की शिकायत रखी। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत राजकीय उच्च विद्यालय टांकड़ी व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खंडौड़ा व प्राणपुरा का औचक निरीक्षण किया। खंडौड़ा में दो अध्यापक व प्राणपुरा में तीन अध्यापक ड्यूटी से गैर हाजिर मिले। एसडीएम ने गैरहारिज अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा।