Rewari News : स्कूल वैन सडक़ किनारे खड़ी कार से टकराई, चालक व आठ विद्यार्थी हुए घायल

0
153
School van collides with car parked on the roadside, driver and eight students injured
बाईपास पर सनसिटी के निकट हुए हादसे के बाद मौके पर खड़े दोनों क्षतिग्रस्त वाहन।

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय बाईपास पर गाय को बचाने के चक्कर में एक निजी स्कूल वैन सडक़ किनारे खड़ी कार से जा टकराई। इस हादसे में वाहन चालक सहित आठ विद्यार्थी घायल हो गए। टक्कर के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल चालक व बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

अचानक सडक़ पर आई गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने खोया संतुलन

जानकारी के अनुसार जिले के गांव सूमा खेड़ा सिथत इंडियन स्कूल की एक वैन शुक्रवार दोपहर बाद छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों को छोडने के लिए रेवाड़ी शहर के बाईपास पर चल रही थी। वैन में आठ बच्चे सवार थे। वैन जैसे ही सनसिटी के पास पहुंची तो सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा वैन सडक़ किनारे खड़ी एक कार में पीछे से तेज गति से जा टकराई।

टक्कर लगते ही वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के गुजर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर वैन से बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी गई। जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसमें वैन चालक व बच्चों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। इस हादसे में चालक व दो-तीन बच्चों को ज्यादा चोंटे आई, जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है।