Rewari News : स्कूल कैप्टन हिमांशु व हेड गर्ल निर्वाचित हुई अनवेशा

0
98
School Captain Himanshu and Head Girl Anvesha were elected.
वीआईपी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद निर्वाचित विद्यार्थी व स्टॉफ।
  • वीआईपी स्कूल में अलंकरण और शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। महेन्द्रगढ़ रोड स्थित वीआईपी स्कूल में आयोजित समारोह में आयोजित अलंकरण समारोह में हेड बॉय हिमांशु, हेड गर्ल अनवेशा तथा स्कूल कैप्टन हिमांशु निर्वाचित किए गए। सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।स्कूल प्राचार्य नवीन कुमार ने नवगठित छात्र परिषद के सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि बच्चों को जिम्मेदारी का एहसास जितना जल्दी हो जाए, उतना अच्छा रहता है। इसका फायदा उन्हें जीवन के हर मोड़ पर मिलता है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें देश की बागडोर संभालनी है। बचपन में ही उन्हें ऐसी जिम्मेदारी देने से वे देश की बागडोर संभालने के योग्य बन पाएंगे।इस दौरान सुरेंद्र सिंह, सुनीता यादव, प्रियंका यादव, सोनू धनखड़, बीना शर्मा, राकेश राठी, ऊषा यादव, भूमिका, पूनम, अनिता, तासु, सुमित, मुकेश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : Rewari News : टास्क एवं इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखो की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार