Rewari News : नाटिका के माध्यम से राजनीति से लेकर राज व्यवस्था पर किया कटाक्ष

0
143
Satisfied on politics and the political system through drama
बाल भवन में आयोजित नाटिका में प्रस्तुति देते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा कला परिषद् एवं भरतमुनि कला केंद्र की ओर से बाल भवन में आयोजित नाटक नहीं नामक नाटिका का मंचन किया गया।संस्था के प्रधान मदन डागर व सचिव डा. अंकुर ने बताया कि शहर की सांस्कृतिक संस्था शाकुन्तलम संगीत एवं नाट्य संस्था के निदेशक सतीश मस्तान द्वारा निर्देशित व वैष्णव लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित नाटक नहीं के मंचन के अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे।

उपप्रधान हिमानी ने बताया कि यह नाटक आज के समसामयिक विषय पर करारा व्यंग्य है। इस नाटक में राजनीति से लेकर राज व्यवस्था पर कटाक्ष किया गया है। नाटक में भ्रष्ट नेता तथा भ्रष्ट अधिकारियों पर भी व्यंग्य किया गया।

नाटिका में ललित वर्मा, आर्यन, आरव यादव, डा. अंकुर खेर, कशिश, मोहित राजपूत, आरती सक्सेना, आरव यादव, प्रियंका यादव व कशिश बत्रा ने विभिन्न किरदार निभाएं। वरिष्ठ रंगकर्मी राम चरण, रमेश वशिष्ठ, मास्टर विजय शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, एचसी संतोष, राष्ट्रीय कवि संजय चौधरी, मनोज शर्मा व लोक कलाकार अभिषेक सैनी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ अंकुर खेर ने किया।