Rewari news: एसजीएफआई ताइक्वांडो में राज इंटरनेश्नल स्कूल की सारिता ने जीता स्वर्ण

0
158
19REW06

Rewari news: रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल विद्यालय की नौवीं की छात्रा सारिका पुत्री सतेन्द्र  यादव ने एसजीएफआई  की तीन दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है।

रेवाड़ी शहर के स्वरांजलि स्कूल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में राज्य की विभिन्न टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में छात्रा सारिका ने अंडर 17 की 44 किलोग्राम श्रेणी में सराहनीय प्रदर्शन किया। विजेता को विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी एवं विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप जांगीड ने सम्मानित किया। स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने बताया कि विद्यार्थी के व्यक्तिगत एवं मानसिक विकास में खेल कुद का अपना अलग ही महत्त्व होता है और उन्होने सभी विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।