Rewari News : देश को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का सबसे बडा योगदान

0
78
Sardar Vallabhbhai Patel's biggest contribution in uniting the country
रन फॉर युनिटी में दौड़ लगाते रेवाड़ी, कोसली व बावल विधायकगण व अन्य।
  • राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
  • युवाओं को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

(Rewari News) रेवाड़ी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली के विधायक अनिल यादव और बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त अभिषेक मीणा, जि़ला परिषद सीईओ विकास यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा उदय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।

विधायक लक्ष्मण यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उपस्तिथजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद रियासतों के रूप में अलग.अलग टुकडों में बंटे हुए भारत को एकसूत्र में पिरोने जैसा साहसिक और कठिन कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुरदर्शिता से ही संभव हो पाया था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व और देश के निर्माण में जितना बड़ा योगदान था उनके इस कद के मुताबिक ही विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्थापित की गई। आज सभी भारतवासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वे जातिए धर्मए क्षेत्र और भाषा की पहचान से पहले एक भारतीय है। यदि सभी भारतवासी एकजूट होकर प्रयास करें तो विश्व की कोई भी शक्ति भारत को विश्व शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।

इस अवसर पर स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने तथा शहिद राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द इस दिशा में आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा दिवस और जिला रेवाड़ी की स्थापना दिवस को लेकर भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : सांग सम्राट मास्टर नेकीराम की साहित्यिक विरासत व सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए क्लब गठित