Rewari News : गुरु पूर्णिमा पर संकीर्तन एवं पौधरोपण का हुआ आयोजन

0
185
Sankirtan and tree plantation organized on Guru Purnima
गांव डोहकी में पौधरोपण करते संगठन व ट्रस्ट पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट, श्री राम शाखा (भारत विकास परिषद) व समस्त ग्रामवासियों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गांव डोहकी की पहाड़ी पर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर पहाड़ी क्षेत्र पर विभिन्न प्रकार के 70 से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए तथा ग्रामवासियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश राजपाल ने गुरु की महिमा कथा के रूप में बखान की। श्री राम शाखा के अध्यक्ष जीतेश अग्रवाल व क्षेत्रीय सचिव डॉक्टर आरबी यादव ने वृक्षों का महत्व बताया। गांव के सरपंच तेजपाल ने सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट से आदर्श अरोड़ा, ललित दुआ, राजू दुआ, तारा चंद सैनी, अमित पोपली, हुकम चंद नागपाल, अर्पित अधलखा, जतिन सैनी, आकाश गौड़, विनोद, संदीप भाटिया, राजू सपरा, निरंजन कुमार, राहुल शर्मा, जीतेश नागपाल, तेजपाल जांगड़ा, पुनीत सलूजा, निखिल, गौरव तनेजा, रमेश सचदेवा, प्रशांत गुप्ता व डोहकी गांव से सतबीर, अशोक, कपूर, लाला तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।