(Rewari News) रेवाड़ी। बोम्बे एक्जीबिशन सेंटर, मुंबई में इंटरनेश्नल पावर लिफ्टिंग लीग के सानिध्य में हुई नेश्नल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिले के गांव जलियावास निवासी संजय पहलवान ने स्पेशली एबल्ड (दिव्यांग) श्रेणी के 90 किलोग्राम वर्ग में पावर लिफ्टिंग की ओपन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
संजय पहलवान ने 180 किलोग्राम की बैंच प्रेस लगाकर स्वर्ण पदक जीता तथा 230 किलो की डैड लिफ्ट लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साथ ही वह अगल वर्ष अमेरिका के लॉग वेगास में होने वाली मिस्टर ओलंपिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए हैं।मुंबई से लौटने पर उन्होने अपनी उपलब्धियों के साथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव अमित स्वामी से भेंट की। जहां अमित स्वामी ने संजय पहलवान को पगड़ी व फूलमाला से स्वागत कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संजय युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जिन्होंने अपने दृढसंकल्प व मेहनत के बलबूते यह उपलब्धि अर्जित की है।
Rewari News : ब्राह्मण सभा जनवरी माह में आयोजित करेगा विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर