- गांव सरपंच रामसिंह छावड़ी की अध्यक्षता में हुई पंचायत में सामाजिक सुधार को लेकर लिए अनेक निर्णय, निगरानी को लेकर कमेटी गठित
(Rewari News) रेवाड़ी। सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य लोगों की ओर से चलाई जा रही मुहीम लगातार तेज हो रही है। जिले के गांव संगवाड़ी की पंचायत ने सतप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर समाज सुधार को लेकर 11 निर्णय लिए गए हैं। जिस पर निगरानी को लेकर सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन किया गया है।गांव संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी ने बताया कि समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से अहम निर्णय लिए गए हैं। गांव की पंचायत में सर्वसम्मति से अनेकों निर्णय लिए गए हैं।
जो सभी लोगों पर लागू होंगे। इन निर्णयों पर निगरानी के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष गांव का सरपंच होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इन निर्णयों को यथावत बनाए रखने के लिए कमेटी निरंतर कार्य करेगी, जिसका अध्यक्ष जो भी गांव का सरपंच होगा, वहीं रहेगा।उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने, भात न्योतने के लिए आने व जाने वाली बहन-बेटियों की संख्या 21 से अधिक नहीं होगी, किसी भी कार्यक्रम में बर्तन नहीं बांटे जाएंगे, छूछक लेना व देना बिल्कुल बंद रहेगा, लडक़ी को रोकने के लिए आने-जाने वाले लोगों की संख्या 11 रहेगी, शादी में माला की राशि 5100 रुपये से अधिक नहीं होगी, शादियों में शराब का बार बिल्कुल भी नहीं लगाया जाएगा, 30 अप्रैल के बाद शराब का ठेका गांव की सीमा में नहीं रहेगा,
पंचायत में लिए गए निर्णयों की निगरानी के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है
किसी भी कार्यक्रम में आने या जाने वाले नाई को 5100 रुपये से अधिक नहीं दिया जाएगा, खुशियों के मौके पर पहुंचने वाले किन्नरों को 2100 रुपये की राशि से अधिक नहीं दिया जाएगा तथा यह भी निर्णय लिया गया कि गुर्जर बिरादरी में लग्न में नाई व ब्राह्मण जाएंगे तथा गांव में नाई व ब्राह्मण ही बुलाएं जाएंगे।ग्राम सरपंच ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया है कि पंचायत का फैसला नहीं मानने वालों के सुख व दुख में कोई शामिल नहीं होगा तथा उनका सामाजिक रुप से बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत में लिए गए निर्णयों की निगरानी के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।
कमेटी सदैव अपना कार्य करेगी तथा जो भी सरपंच होगा, वह कमेटी का अध्यक्ष होगा.
गठित की गई कमेटी में सरपंच रामसिंह छावड़ी को अध्यक्ष, महिपाल, रामरतन पूर्व पंच, जगत सिंह नंबरदार, रोहताश, पूर्व सरपंच दीपक शर्मा, पूर्व सरपंच निहाल सिंह नंबरदार, नंदलाल पूर्व पंच, कप्तान रामरतन, डा. रामपाल, हनुमान पूर्व पंच, सोमदत्त, लालचंद नंबरदार, यादराम, सूबे सिंह नंबरदार, राजकुमार, प्यारेलाल पूर्व तहसीलदार, प्रकाश साहब, लेखराम, संजीव कुमार, सतीश लाला, नरेश पूर्व पंच, शेर सिंह रावत पूर्व पंच, डा. रवि, रामस्वरुप स्वामी, राजपाल स्वामी, मनोज सैन, हरिओम सैन, शेरसिंह भगत, रमेश रोहिल्ला व श्रीचंद को शामिल किया गया है। इस मौके पर गांव के काफी संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।
Rewari News : समाधान शिविर में उपायुक्त ने आमजन की समस्याएं सुन समाधान के दिए निर्देश