(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के कस्बा धारुहेड़ा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में एमएसएमई कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक के रीजनल हेड नितिन नेगी और यूनियन एमएसएमई बैंकिंग धारूहेड़ा शाखा प्रमुख विनय शर्मा द्वारा 20 करोड़ के लोन स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बैंक की ओर से एमएसएमई को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर धारूहेड़ा, भिवाड़ी, मानेसर, बावल और गुडग़ाँव के व्यापारी शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से रमेश कुमार (अध्यक्ष भारत विकास परिषद) सुभाष भारद्वाज, मनोज यादव, राधे श्याम अग्रवाल, शिव कुमार, आशीष राव, लाल सिंह और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित व्यापारियों ने यूबीआई द्वारा एमएसएमई यूनिट्स के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और धारूहेड़ा में एमएसएमई फस्र्ट शाखा के खुलने का स्वागत किया।