Rewari News : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल हैं समाधान शिविर

0
112
Samadhan Shivir is an exemplary initiative of the state government to solve the problems of the people.
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है। समाधान शिविर में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह व नगराधीश प्रीति रावत भी उपस्थित रही।