Rewari News : प्रशासन और जनता के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच है समाधान शिविर

0
181
Samadhan camp is an important platform for dialogue between administration and public
समाधान शिविर में जन शिकायतें सुनती कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए गांव बगथला में अवैध कब्जा हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को इस शिकायत के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए । उन्हींने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके।

कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीएमसी राहुल मोदी व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी ।
गौरतलब है कि प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर कोसली व बावल में भी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

Rewari News : बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित कर संदिग्ध लोगों से की पूछताछ