(Rewari News) रेवाड़ी। नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने समाधान शिविर में समस्याएं लेकर पहुंचे आमजन की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने समाधान शिविर में नागरिकों की पेंशन से संबंधित शिकायतों की तुरंत सुनवाई करते हुए जिला समाज कल्याण विभाग को बिना देरी के कार्रवाई शुरू करते हुए पेंशन चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों का रुझान समाधान शिविर को लेकर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर से संबंधित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है व निर्धारित समय में समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।