Rewari News : समाधान शिविर – हरियाणा सरकार की सार्थक पहल : डीसी

0
60
Samadhan Camp - A meaningful initiative of Haryana Government DC
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जनसेवा को समर्पित होते हुए लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निदान करने में अहम हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को मौके पर राहत मिल सके।

डीसी लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत व डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे।

समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इन शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई शुरू की। समाधान शिविर में श्रम विभाग, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व इत्यादि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। मंगलवार को आई शिकायत में शहर के कंपनी बाग में बिजली पोल को सही करने के निर्देश बिजली निगम अधिकारियों को दिए गए वहीं गांव कमालपुर में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही करने तथा बलबीर सिंह ढालियावास निवासी की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत पेंशन मौके पर ही बनवाई गई।

Rewari News : शिक्षा के साथ साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी : ऊषा रूस्तगी