Rewari News : कार्तिक माह में व्रत, तप व पूजा करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति : सुमन भारद्वाज

0
83
Salvation is achieved by fasting, penance and worship in the month of Kartik Suman Bhardwaj
आजाद चौक स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं को कार्तिक महात्म की कथा सुनाते पंडित सुमन भारद्वाज।
  • कार्तिक मास प्रारंभ होने पर आजाद चौक स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं को सुनाई गई कार्तिक महात्म की कथा

(Rewari News) रेवाड़ी। कार्तिक मास के प्रारंभ होने पर आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को कार्तिक महात्म की कथा सुनाई गई। यह कथा प्रतिदिन सुबह छह बजे प्रारंभ होगी।इस मौके पर मंदिर पुजार पंडित सुमन भारद्वाज ने बताया कि कार्तिक माह आज से शुरू हो रहा है। कार्तिक मास को तप-आस्था और व्रत का माह माना जाता है। कार्तिक मास भगवान विष्णु का प्रिय महीना है।

कार्तिक मास में व्रत, तप और पूजा पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कार्तिक मास में तुलसी जी पर जल अर्पित करना बेहद ही शुभ माना गया है। इन दिनों में रोजाना सुबह उठकर स्नान कर तुलसी पर जल जरुर अर्पित करें। कार्तिक मास में रोज सुबह-शाम तुलसी जी पर दीपक जरुर जलाएं।मंदिर पुजारी ने बताया कि रोजाना सुबह 6 बजे कार्तिक महातम कथा सुनाई जाएगी। इस अवसर पर कार्तिक स्नान करने वाली माता बहने मुकेश यादव, पूजा माहेश्वरी, कैलाश सैनी, शकुंतला, संतोष, सीमा सैनी, सुमन सैनी, सुशीला, पूनम वर्मा, पुष्पा पंवार, मीना वर्मा, कमलेश, ओमवती समेत काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : Rewari News : शपथ ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने निभाया वायदा : लक्ष्मण