- माइल्स टू एजुकेट संस्था की ओर से विशाल हॉफ मैराथन का हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। गरीब एवं जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही संस्था माइल्स टू एजुकेट की ओर से रविवार को नगर के बाइपास व गढ़ी बोलनी रोड पर विशाल हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लगभग 3 हजार से अधिक धावकों व बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मौजूद धावकों ने इस कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया। इस आयोजन ने न केवल शहरवासियों को एकजुट होने का संदेश दियाए बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया।
संस्था के प्रधान सचिन शर्मा व उपप्रधान अनिल ठकराल ने बताया कि मुख्य 21 किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सज्जन सिंह, टेनिसन खांगनोह, डा. रविन्द्र कुमार व महिला वर्ग में मोनिका, प्रिंंसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जितकिया। 10.5 किलोमीटर दौड़ पुरुष वर्ग में मोहित, मोहन व अभिषेक, महिला वर्ग में कुमारी ज्योति, अंकिता व कविता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रॉयल पैपर रिसोर्ट के राहुल चांद व सह प्रायोजक होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के अनिरुद्ध सचदेवा ने सम्मानित किया। अन्य दौड़ वर्ग के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर आशीष सचदेवा, डा. आनन्द गुप्ता, परमजीत कालड़ा, सचिन मलिक, ललित मेहन्दीरता, रवि ठकराल, मनीष सचदेवा, अभिषेक आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
Rewari News : विकासशील अर्थव्यवस्था में बदलते प्रतिमान की दी जानकारी