(Rewari News) रेवाड़ी। गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों के समूह-ब में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर अभिनंदन किया गया।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (उत्तराखंड) में अखिल भारतीय अंतर समूह स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 17 अगस्त को हुआ। इन प्रतियोगिताओं में सैनिक स्कूल रेवाड़ी ने विविध ट्रैक एंड फील्ड, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, सह शैक्षिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जूनियर एवं सब जूनियर आयु वर्ग में हुई विविध प्रतियोगिताओं में विद्यालय ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा किया। विद्यालय की टीम हिंदी वाद विवाद, अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान पर रही, वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रदर्शन में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विविध ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में विद्यालय के ब्वाज़ व गल्र्स कैडेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, रजत व कांस्य पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 48 प्रतिभागियों के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जहाँ कैडेट शशि शेखर, कैडेट विजय कुमार द्विवेदी, आयुष और हिमांशु ने व्यक्तिगत रूप से क्रमश: वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कैडेट पारुल और सपना ने लम्बी कूद, माधवी ने 100 मीटर, शिवम और रागिनी ने 200 मीटर, ऋचा ने 400 मीटर दौड़ में अपने-अपने समूह वर्ग में रजत व कांस्य पदक जीत शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की रिले टीमों ने भी 4 गुणा 100 तीनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करके सैनिक स्कूल रेवाड़ी के लिए अंक बटोरे। विद्यालय की वॉलीबॉल व बास्केटबॉल टीमें क्रमश: तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही। ओवरऑल प्रतियोगिता में घोड़ाखाल विजेता व सैनिक स्कूल रेवाड़ी उप विजेता रहा। वहीं विद्यालय को सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। विद्यालय के खिलाडिय़ों की उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सभी स्कूलों के बीच सैनिक स्कूल रेवाड़ी को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।
सैनिक स्कूल रेवाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ.) ब्रिज किशोर, उप.प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौड़ व समस्त विद्यालय शिक्षकगण व छात्रों ने टीम के वापस लौटने पर स्वागत किया। प्राचार्य ने विशेष प्रार्थना सभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडय़िों को सम्मानित किया और आह्वान किया कि हमें सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर वीर प्रसूता रेवाड़ी की धरती का गौरव बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें :Rewari News : उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिए निर्देश
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…