Rewari News : नायब सैनी के पुन: सीएम बनने पर सैनी समाज ने ढोल बजा व जलेबी बांट मनाई खुशियां

0
76
Saini community celebrated by playing drums and distributing jalebi on Naib Saini becoming CM again.
नायब सैनी के सीएम बनने की खुशी में जलेबी बांटते हुए सैनी समाज के सदस्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। नायब सैनी के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर रेवाड़ी के सैनी समाज में बहुत उत्साह व खुशी है। जैसे ही नायब सैनी ने सीएम पद की शपथ लीए सैनी समाज के सदस्यों ने जहां ढोल.बाजे पर नृत्य कर खुशी मनाईए वहीं 100 किलो जलेबी लोगों को बांट कर खुशी को दोगुना किया। सैनी समाज के सदस्यों ने धारूहेड़ा चुंगी स्थित चन्द्रा स्वीट्स के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चंद्रा स्वीट्स के सुन्दर लाल सैनी ने कहा कि हरियाणा की कमान एक बार फिर से नायब सैनी संभाल रहे हैं। नायब सैनी न केवल वायदे के पक्केए बल्कि हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले नेता है। उम्मीद है कि पूरे प्रदेश के साथ.साथ रेवाड़ी में भी विकास के पंख लगेंगे। इस मौके पर सुन्दर लाल सैनी की पत्नी निर्मलाए सुरेन्द्र सैनी उर्फ कालूए रतिराम सैनीए हरिराम सैनीए लक्ष्मण सैनीए अनिल सैनीए सागर सैनीए एडवोकेट जेके सैनीए निखिल सैनीए ठेकेदार सुरेन्द्र सैनीए सुरेन्द्र मेहता टैंट वालेए सुभाष मेहताए नरेश सैनीए रोहताश सैनीए गुड्डू सैनीए डाण् रमन सैनी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : सीहा की मेधावी रिया भारद्वाज ने किया नेट क्लियर

यह भी पढ़ें : Rewari News : नशा तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार, 34 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

यह भी पढ़ें : Nuh News : नवगठित नायब सैनी सरकार में एक बार फिर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) वासियों को झुनझुना ही मिला, पंजाबियों को भी मायूसी हाथ लगी