(Rewari News) रेवाड़ी। जिला सचिवालय के सामने स्थित सेक्टर एक की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र यादव के नेतृत्व में समाधान शिविर में जिला उपायुक्त से मिलकर सेक्टर की लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संगठन के महासचिव निरंजन लाल गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन में होली पार्क में सीवर ओवरफ्लो से बदहाली, रेन वाटर, सीवर चैंबर के ढक्कन न होने, गिराऊ सूखे व हरे पेड़ों की स्थिति दुर्घटना की आशंका, महाराणा प्रताप चौक से सेक्टर की निर्माणाधीन सडक़ के बीच में खंभों का होना, सेक्टर में बढ़ती जा रही अवैध पार्किंग, अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति आदि समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त को यह भी बताया कि इन समस्याओं के संदर्भ में सभी संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के अलावा सीएम विंडो भी लगाई जा चुकी है, किंतु स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैए जिससे सेक्टर वासियों में भारी रोष व्याप्त है।उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने एसोसिएशन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के प्रधान व महासचिव के अलावा अशोक गुप्ता, शिव सिंहल तथा नारायण दास भी उपस्थित रहे।
Rewari News : समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण : डीसी