Rewari News : विकास के मामले में रेवाड़ी को बनाया जाएगा अगाड़ी : लक्ष्मण यादव

0
82
Russell has become the leader in the matter of development Laxman Yadav
धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार आशीर्वाद देकर पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाई है। विकास के मामले में रेवाड़ी को किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी 25 दिसंबर को कोसली में आयोजित मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली को लेकर लोगों को निमंत्रण भी दिया।

सभी गांवों में विधायक का बड़ी फूलमालाओं, पगड़ी, गदा, ढोल-बाजों तथा पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया

विधायक लक्ष्मण यादव सोमवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान क्षेत्र के गांव नयागांव, घुडक़ावास, भुरथल जाट, काकोडिय़ा तथा राजावास-नूरपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी गांवों में विधायक का बड़ी फूलमालाओं, पगड़ी, गदा, ढोल-बाजों तथा पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने गांवों में अनेकों विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया।

रेवाड़ी की जनता ने इतिहास रचते हुए रिकार्ड मतों से उन्हें जिताकर अपना ऋणी बना लिया है

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी की जनता ने उम्मीद से अधिक प्यार, सहयोग व समर्थन देकर मुझे चंडीगढ़ भेजने का का कार्य है। वह भी लोगों से विश्वास दिलाते हैं कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान व विकास को लेकर वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रेवाड़ी की जनता ने इतिहास रचते हुए रिकार्ड मतों से उन्हें जिताकर अपना ऋणी बना लिया है।

इसके लिए वे रेवाड़ी की जनता का जितना भी धन्यवाद करें, कम है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के विकास को लेकर वे विधानसभा में आवाज उठाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के मिलकर हर वह कार्य कराने का सौ फीसदी प्रयास करेंगे, जो अब तक लंबित रखे जाते रहे हैं।उन्होंने सभी गांवों के लोगों से आगामी 25 दिसंबर को कोसली में धन्यवाद रैली को संबोधित करने पहुंच रहे मुख्यमंत्री नायाब सिंह के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी सभी विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद रैली कर लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

कम्रबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से एकजुट होकर गांव के विकास में सहयोग प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टीबाजी को छोडऩे से ही गांव का विकास हो पाएगा। सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कम्रबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अनेकों मांगें भी रखी। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन कर समाधान के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर सरोज मेहरा जिला पार्षद, रामपाल यादव, अशोक कोसलिया, धन्नीराम मेहरा, बीकानेर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, रामनिवास धारूहेड़ा मण्डल अध्यक्ष, इन्द्र राव मण्डल अध्यक्ष, अमित यादव पूर्व जिला पार्षद, शीशपाल पूर्व सरपंच, जसवन्त सिंह, कवंर सिंह खोला, देवेन्द्र लिसाना, महेश यादव, प्रियका यादव, किरण शर्मा सहित समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।