Rewari News : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

0
189
Rural sanitation workers protested against their demands and submitted a memorandum to the CM.
मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ग्रामीण सफाई कर्मचारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों के लिए की गई एक हजार रुपये मानदेय बढ़ोतरी को नाकाफी बताते हुए जिले के ग्रामीण सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन नेता राज्य सचिव राजकुमार ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सफाई कर्मियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। 17 साल से कच्ची नौकरी की मार झेल रहे सफाई कर्मियों को इस विधान सभा चुनाव से पहले पक्के होने की उम्मीद थी।लेकिन भाजपा सरकार ने सफाई कर्मियों को पक्का करने की बजाय केवल एक हजार रुपये की मामूली सी बढ़ोतरी करके जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है।

यूनियन नेताओं ने कहा कि 29 नवम्बर को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक में अनेक मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें लागू ना करके वायदा खिलाफी की है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के 11 हाजर ग्रामीण सफाई कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और इस नाइंसाफी और शोषण के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन का बिगुल बजाकर आंदोलन को तेज करेंगें। आगामी आंदोलन की घोषणा करते हुए 12 से 17 जुलाई तक काली पट्टी और बैज लगाते हुए ब्लॉक स्तर पर सरकार की शवयात्रा, पुतलादहन करके विरोध सप्ताह मनाया जाएगा।

1 और 2 अगस्त को मंत्रियों के आवास पर 24 घण्टे पड़ाव डाला जाएगा, जहाँ मंत्री नहीं वहां उपायुक्त कार्यालय पर जिला स्तरीय पड़ाव डाले जायेंगें तथा फिर भी अगर सरकार ने सफाई कर्मियों की अनदेखी की तो 11 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय जोनल प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास का घेराव करते हुए आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर बलबंत सिंह, रामकुमार, रामचंद्र, गजानन्द, धन्नाराम, दयालचंद व जयपाल आदि कर्मचारी नेताओं ने भी विचार रखे।