Rewari News : ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विधायक आवास प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
128
Rural sanitation workers demonstrated at MLA's residence and submitted memorandum
कोसली विधायक पुत्र निशांत यादव को मांगों का ज्ञापन सौंपते ग्रामीण सफाई कर्मचारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोनलरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सेक्टर चार स्थित आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया तथा विधायक पुत्र निशांत यादव को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर 9 अगस्त तक मांगों का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने बैनर पर 10 अगस्त को करनाल लघु सचिवालय के सामने 24 घण्टे का राज्यव्यापी धरना दिया जाएगा और 11 अगस्त को सीएम आवास पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता राज्य सचिव राजकुमार ने की तथा संचालन नवल किशोर ने किया।

हरियाणा की भाजपा सरकार सफाई कर्मियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते राज्य सचिव राजकुमार,  जिला उपप्रधान रामकुमार व जिला सचिव रामचंद्र ने कहा कि 2 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए की गई एक हजार रुपये मानदेय मामूली सी बढ़ोतरी नाकाफी है। ये सफाई कर्मियों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सफाई कर्मियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी पिछले 17 साल से कच्ची नौकरी की मार और शोषण झेल रहे हैं। सफाई कर्मियों को इस विधानसभा चुनाव से पहले पक्का होने की उम्मीद थी, लेकिन हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मियों को पक्का करने की बजाय मानदेय में मामूली सी बढ़ोतरी करके जले पर नमक छिडक़ने का काम किया। वहीं सरकार ने सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करके अपनी मंशा साफ  कर दी है की ये सफाई कर्मचारी आगे भी पक्के नहीं होंगें और जीवनभर कच्ची नौकरी की मार झेलते रहेंगें।

कर्मियों की 10 सूत्रीय मांगपत्र 17 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के पास भेजा गया था लेकिन सरकार ने अभी तक कोई समाधान नहीं किया

यूनियन नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे कर्मियों को पक्का करने के लिए बनाई जा रही पॉलिसी में ग्रामीण सफाई कर्मियों को कवर किया जाए और एक कलम से हरियाणा के सभी 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मियों को स्थाई कर्मचारी का दर्जा दे। अगर हरियाणा सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मियों को इस पॉलिसी में कवर नहीं किया तो प्रदेश भर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर होंगें।

उन्होंने कहा कि कर्मियों की 10 सूत्रीय मांगपत्र 17 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के पास भेजा गया था लेकिन सरकार ने अभी तक कोई समाधान नहीं किया। मुख्यमंत्री के पास हर वर्ग के कर्मचारी से वार्ता करने का समय है लेकिन सफाई कर्मियों के साथ वार्ता करने का समय नहीं है।

सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 9 अगस्त तक माँगों का समाधान नहीं हुआ तो हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और संयुक्त बैनर पर 22 जिलों के ग्रामीण सफाई कर्मी 11 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर सीएम सिटी करनाल में हल्ला बोल प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगें।कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञआपन कोसली विधायक लक्ष्मण यादव के पुत्र निशांत यादव व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव को सौंपा। विधायक ने विधानसभा सत्र में उनकी आवाज उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्मचारी चेतराम, सोनू, नवल किशोर, प्रीतम, नरेश, हितेश, सतीश, धनांराम, दयालचंद, नागपाल, पवन, हंसराज, सुशीला, कृष्णा, ओमल, मीना, बीना  समेत काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।