Rewari News : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी 31 को

0
11
रन फॉर युनिटी को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद अधिकारीगण।
  • राव तुलाराम स्टेडियम से सुबह 7 बजे शुरू होगी रन फॉर यूनिटी

(Rewari News) रेवाड़ी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 31 अक्तूबर को रेवाड़ी शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी में शामिल होने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे।

इस संबंध में जिलाधिकारियों की बैठक लेने उपरांत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास यादव ने बताया कि हर साल की तरह ही इस बार भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम से 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी आरंभ होगी, जो पंडित बीड़ी शर्मा-कर्नल महासिंह चौक रेजांगला पार्क आदि स्थलों से होकर गुजरेगी। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन किया जाएगा ताकि वाहनों से किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बनें। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा रन फॉर यूनिटी के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था व चिकित्सा स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा। जिला खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित दो गिरफ्तार