• जिले के अनेकों अभिभावकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी के अनेकों अभिभावकों ने समाजसेवी संजय शर्मा की अगुवाई में आरटीई के दाखिले का शेड्यूल जल्द ऑनलाइन जारी करने व प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फ़ीस वसूली पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया को ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में आरटीई के आवेदन फॉर्म व दाखिले का शेड्यूल जल्द ऑनलाइन शुरू किए जाने, आरटीई के दाखिले के लिए पैरेंट्स के घर से स्कूल की एक किलोमीटर की दूरी की शर्त हटाई जाने, प्राईवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य रूप से लागू करने के आदेशों की अनुपालना करवाए जाने, भारी मुनाफे में होने के बावजूद भी स्कूलों द्वारा रिडमिशन के समय वसूले जाने वाले अमान्य एनुअल चार्ज, बिल्डिंग फंड,स्कूल फण्ड डेवलपमेंट चार्ज, प्युपिल फंड पर रोक लगाने,

तीन माह की एडवांस टयूशन फीस पर रोक लगाए जाने, स्कूल यूनिफॉर्म पर स्कूल के नाम का लोगो हटवाने तथा बाज़ार में किसी एक ही निश्चित दुकान से यूनिफॉर्म खरीदने की बाध्यता खत्म किए जाने की मांग की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कपिल कुमार पूनिया ने जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैलाश बलडोदिया, फूल सिंह, देवेन्द्र शर्मा, मोनू सैनी आदि मौजूद थे।

Charkhi Dadri News : एसपी अर्श वर्मा ने किया थाना शहर और थाना यातायात का निरीक्षण