Rewari News : व्हीलचेयर ऑन डिमांड प्रोग्राम के तहत रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने जरुरतमंद महिला को प्रदान की व्हीलचेयर

0
188
Rotary Club Rewari Royals provided a wheelchair to a needy woman under the wheelchair on demand program.
जरुरत महिला के परिजनों को व्हीलचेयर प्रदान करते क्लब पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जरूरतमन्दों की सहायता के लिए रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स हमेशा ही अग्रणीय भूमिका निभाता आया है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे व्हीलचेयर ऑन डिमांड प्रोग्राम के तहत रेवाड़ी शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी कुसुम पत्नी रमेश चंद्र की आवश्यकता को देखते हुए व्हील चेयर प्रदान की गई।
क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी याद के सुगन्ध ने बताया कि रेवाड़ी के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी ब्रेन हैमरेज और लकवा बीमारी से ग्रस्त एक महिला कुसुम के परिजनों की ओर से व्हील चेयर की डिमांड आयी थी। जिसको रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी रॉयल्स ने अपने व्हील चेयर ऑन डिमांड प्रोग्राम के तहत पूरा किया ।

इस अवसर पर क्लब के प्रधान चैतन्य रूपेला ने बताया कि रोगग्रस्त महिला चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ है। उसे गोद में उठाकर ही इधर से उधर ले जाया जा सकता है। व्हील चेयर मिलने से उसे अब अपना गुजर बसर करने में आसानी रहेगी। व्हील चेयर पाकर उस ने और उसके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की और क्लब का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब के मनोज यादव, मीनाक्षी अरोड़ा, दीपक गुप्ता व प्रदीप नरूला आदि मौजूद रहे।