Rewari News : रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने अर्जित किया प्लेटिनम क्लब पुरुस्कार

0
193
Rotary Club Rewari Royals earns Platinum Club Award
समारोह में रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स के प्रधान मनोज यादव सम्मान ग्रहण करते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 द्वारा फरीदाबाद में आयोजित आभार समारोह में रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स को प्लेटिनम क्लब के पुरुस्कार से नवाजा गया। यह सर्वोच्च पुरुस्कार क्लब द्वारा 2023-24 के दौरान किए गए सामाजिक हित के कार्यो के फलस्वरूप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता द्वारा दिया गया।

क्लब के प्रधान मनोज यादव प्लेटिनम प्रधान घोषित

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी यादके सुगंध ने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली, गुरुग्राम, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ-नारनौल आदि के सवा सौ से ज्यादा क्लबों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के अनुरूप पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स को प्लेटिनम क्लब और क्लब के प्रधान मनोज यादव को प्लेटिनम प्रधान घोषित कर प्लेटिनम ट्रॉफी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता के करकमलों से प्रदान की गई।

रेवाड़ी लौटने पर क्लब सदस्यों द्वारा प्रधान मनोज यादव और फस्र्ट लेडी ऑफ दी क्लब पायल यादव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव चैतन्य रूपेला, मेघा रूपेला, नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, याद सुगंध, विपिन ढींगरा, प्रीति ढींगरा, विशन यादव, महेन्द्र रुपेला, अंजु रूपेला, किशन आहूजा, रितु आहूजा, प्रदीप नरूला समेत अनेक क्लब सदस्यों व गणमान्य लोगों ने क्लब प्रधान को बधाई दी।