(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जेवली रोड़ पर आज दोपहर एक बस एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में संतुलन खो गया और बस असंतुलित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार चार दर्जन से अधिक महिला पुरुष व विद्यार्थियों में से कुछ को मामूली चोटे आई लेकिन लगभग सभी बाल बाल बच गए। अचानक बस के पेड़ से टकराने पर वहंा मौजूद कस्बे के लोगों ने पहुंच कर उसमें सवार यात्रियों को संभाला तथा चालक को बाहर निकाल कर उसका हौंसला बढाया।
हरियाणा परिवहन निगम की बस झोझूकलां से बाढड़ा डीपो जा रही थी। ज्योहीं बस बाढड़ा बस स्टैंड से मात्र एक किलोमीटर दूर जेवली रोड़ पर पहुंची तो एक कच्चे रास्ते से स्कूटी सवार अचानक सामने आ गई। अचानक उसको सामने देखकर बस चालक के होश फाख्ता हो गए और वह उसके बचाने के चक्कर में बस को दूसरी साईड से जो खाली थी उस पर बस को उतार दिया लेकिन बस उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर तेज धमाके की आवाज के साथ सडक़ के साथ खड़े कीकर के पेड़ से जा टकराई।
हरियाणा परिवहन निगम की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहू से चलकर बाढड़ा जा रही थी
इससे बस में सवार चीख पुकार मच गई लेकिन इसी दौरान सडक़ के समीप खड़े कस्बे के लोगों ने पहुंच कर उसमें सवार यात्रियों को संभाला तथा चालक को बाहर निकाल कर बड़ी अनहोनी से बचाने पर उसका हौंसला बढाया। चालक प्रमोद कुमार ने बताया कि हरियाणा परिवहन निगम की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहू से चलकर बाढड़ा जा रही थी। प्रतिदिन की भांति बाढड़ा कस्बे में सीएसडी कैंटिन से पहले स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई और सडक़ किनारे खड़े कीकर के पेड़ से टकरा गई। इससे बस को नुकसान हुआ है लेकिन जनहानि न होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
Charkhi Dadri News : वनक्षेत्र की आग खेतों में पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड टीमों ने बचाव किया