Rewari News : ‘रिश्तों की दुकान’ ने समाज की कड़वी सच्चाई को किया उजागर

0
105
‘Rishton Ki Dukaan’ exposed the bitter truth of the society
बाल भवन के ओपन थियेटर में हुए नाटक के दौरान मौजूद संस्था पदाधिकारी व कलाकार।
  • ‘डेढ इंच ऊपर’ नाटिका के माध्यम से एकांकी जीवन की बताई व्यथा

(Rewari News) रेवाड़ी। बंजारा संस्था की ओर से मॉडल टाउन स्थिन बाल भवन के ओपन थियेटर में डेढ इंच ऊपर नामक नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव रहे।
निर्मल वर्मा द्वारा लिखित एकल पात्र नाटक डेढ इंच ऊपर में फिल्म अभिनेता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विजय भाटोटिया ने अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

नाटक में पात्र अपनी पत्नी की उदासीन एवं असामयिक मौत के कारण शराब पीना शुरू कर देता है तथा आज एक अन्य काल्पनिक पात्र के सामने अपनी विवशता को बता रहा है। नाटक के लेखक द्वारा सटीक संवादों के माध्यम से एक व्यक्ति के जीवन के उस पड़ाव का वृत्तान्त दर्शाया गया, जो दिशाहीन हो पिछले पन्द्रह वर्षों से अपनी दिवंगत पत्नी के विश्वसनीयता या अविश्वसनीयता के कारणों को समझ नहीं पा रहा है। जिसके कारण गैस्टापी पुलिस ने उसे प्राण दण्ड दिया। प्रस्तुत नाटक में वृद्धास्वथा उम्र में पत्नी के बिना जीवन की कशमकश से जूझने व उसके निजात पाने के लिए एक जगह (पब) का प्रयोग लेखक द्वारा बखूबी किया गया।

इसके बाद विक्रांत सैनी द्वारा लिखित एवं निर्देशित हरियावणी हास्य स्किट रिश्तों की दुकान ने समाज की उस कड़वी सच्चाई को उजागर किया, जहां रिश्ते दिल से नहीं, धन से जुड़ते हैं। इसमें दिखाया गया कि मां-बाप का प्यार, दोस्तों की दोस्ती और अन्य रिश्तों की गर्माहट भी तब तक बनी रहती है, जब तक आपके पास पैसा है। आर्थिक स्थिति के बदलते ही ये रिश्ते कमजोर हो जाते हैं या खत्म हो जाते हैं।नाटक में सन्नी, गजानंद, गोविंद, देवेंद्र, अभिषेक, अंश ने दर्शकों को अपने अभिनय से खूब हंसाया। इस अवसर पर समाजसेवी नवीन अरोड़ा, त्रिभुवन भटनागर, एडवोकेट विनय सैनी, विनोद शर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar Bhoot Bangla : अक्षय कुमार ने शुरू की भूत बंगला की शूटिंग, शेयर किया नया पोस्टर