(Rewari News) रेवाड़ी। पावर लिफ्टिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय पावर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रेवाड़ी की 47 वर्षीय आशा रानी ने मास्टर्स कैटेगरी में 84 किलोग्राम वजन वर्ग में दो स्वर्ण, एक कांस्य व ओवरऑल रजत पदक हासिल कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आशा रानी ने डैड

लिफ्ट प्रतियोगिता में 155 किलोग्राम वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी कायम किया है।
अपनी उपलब्धियों के साथ आशा रानी अपने कोच किरणदीप सिंह के साथ एशियन बॉडी बिल्डिंग व फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अइमत स्वामी से भेंट करने पहुंची।

अमित स्वामी ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में गत सात वर्षों से हैंडबॉल कोच के रूप में नियुक्त आशा रानी ने अपनी मेहनत व लगन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार पदक जीत कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी आशा रानी क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेंगी। आशा रानी ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने परिवार व गुरु किरणदीप को दिया है।