Rewari News : बड़े बदलाव की ओर जल्द तेजी से अग्रसर होगा रेवाड़ी : लक्ष्मण

0
84
Rewari will soon move towards big changes Laxman
शहर में जन आशीर्वाद रोड़ शो निकालते रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।
  • रेवाड़ी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर में जन आशीर्वाद रोड़ शो निकाल व्यापारियों व दुकानदारों का जताया आभार

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाडी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उन्हें प्रचंड जीत दिलाने पर शहर के व्यापारियों एवं दुकानदारों का आभार जताने के लिए भव्य रोड़ शो निकालकर उनका धन्यवाद किया। भाजपा विधायक ने शहर के विभिन्न मंदिरों व गुरुद्धारों में पहुंचकर जहां भगवान का आशीर्वाद लिया, वहीं सहयोग व समर्थन के लिए लोगों का आभार भी जताया।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव खुली कार में सवार होकर बाजारों में पहुंचे

स्थानीय भाड़ावास चौक पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुए जन आशीर्वाद रोड़ शो के दौरान रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव खुली कार में सवार होकर बाजारों में पहुंचे। लेकिन दुकानदारों व व्यापारियों का प्यार व समर्थन देखकर वे बीच-बीच में पैदल ही व्यापारियों के बीच पहुंचे। जगह-जगह पुष्प वर्षा, फूलमालाओं, पगड़ी तथा आतिशबाजी के बीच अनेकों स्थानों पर कार्यकर्ताओं व दुकानदारों ने लड्डु व जलेबी बांटकर खुशियां मनाई। इस दौरान भाजपा विधायक ऐतिहासिक श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर व गुरुद्वारे सहित रास्ते में पडऩे वाले अनेकों मंदिरों में पहुंचे तथा भगवान का आशीर्वाद लिया।

जन आशीर्वाद रोड़ शो अग्रसेन चौक से चलकर गोकल गेट, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक, गोकल गेट, रेलवे रोड़, रेलवे चौक, झज्जर चौक, काठ मंडी होते हुए रेलवे रोड़ पर संपन्न हुआ। इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा अपने विधायक का फूलमालाओं, पुष्प वर्षा, गुलदस्ते व पगड़ी पहनाकर स्वागत करने वालों की होड़ लगी रही। अपने घरों की छतों से लोगों ने फूल बरसाकर श्री यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जो वोट रूपी प्रचंड आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जल्द ही बदलाव की ओर तेजी से अग्रसर होती दिखाई देगी। जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों की अनेकों समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने पिछले 50 साल की गिरदावरी को तोडऩे का काम किया है। जिस बदलाव की उम्मीद रेवाड़ी की जनता लगाए हुए है, उसे अवश्य ही पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rewari News : आंखों की देखभाल तथा रख-रखाव में बरती जाने वाली सावधानियों की दी जानकारी