- रेवाड़ी विधायक ने विधानसभा में प्रमुखता से मांग उठाने के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को जल्द ही ब्वॉयज कॉलेज का भवन मिल जाएगा। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिलापाल ढांडा ने रेवाड़ी विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज के भवन का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सदन में रेवाड़ी के ब्वॉयज कॉलेज के भवन निर्माण की मांग को उठाते हुए कहा कि 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस कॉलेज की घोषणा की तथा 2017 में कॉलेज की कक्षाएं भी प्रारंभ हो चुकी है।
विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना
लेकिन भवन अभाव के चलते रेवाड़ी में केवल ऑर्टस एवं कॉमर्स संकाय की कक्षाएं ही मात्र छह कमरों में चल रही है। जिसके चलते विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की बिल्डिंग नहीं होने के कारण अन्य संकायों की कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है। रेवाड़ी विधायक ने जोर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नक्शा तैयार कराकर इसके लिए बजट की घोषणा की जाए ताकि कॉलेज का भवन तैयार हो सके तथा बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा खेल के लिए मैदान भी विद्यार्थियों को मिल सके।
रेवाड़ी विधायक के सवाल पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विधानसभा में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जमीन दे दी गई है। भवन के निर्माण की ड्राइंग को तैयार करने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने रेवाड़ी विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक बहुत ही मेहनती है। अपने क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। रेवाड़ी विधायक पूरी संजीदगी के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि विधानसभा में कॉलेज निर्माण की मांग उठाने से पूर्व वे विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने सदन में विश्वास दिलाया कि बहुत ही जल्द कॉलेज के भवन का निर्माण करा दिया जाएगा।