(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को सुबह 6 से 12 बजे तक समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत जिला पुलिस ने एसपी गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में कार्य करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 17 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करते हुए उसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 27 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में दर्ज गाड़ी लूटने के मामले में 1 आरोपी को काबू किया है। सीआईए-2 धारूहेड़ा पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की हुई बाइक को बरामद किया है। पुलिस ने 1 उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था।

थाना शहर के एक मामले में अदालत द्वारा अरेस्ट वारंट जारी होने पर 1 आरोपी को काबू करके अदालत में पेश किया गया। थाना कोसली के एक मामले में एक गुमशुदा बच्ची को बरामद करके उसके परिजनों से मिलाया गया। इस कार्रवाई के अलावा जिला पुलिस ने अन्य अपराधिक पुराने मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है। ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने पर 116 वाहनों चालको के चालान किए गए। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 17 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, अन्यथा सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति-वस्तु दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rewari News : सभी वर्गों को पूरा मान-सम्मान दे रही रही प्रदेश सरकार : लक्ष्मण