Rewari News : राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में रेवाड़ी के खिलाड़ी छाए

0
108
Rewari players dominate in state level Yogasan sports competition
योगासन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन कैथल में किया गया।

योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ युद्धवीर ने बताया कि रेवाड़ी की टीम में कुल 15 प्रतिभागियों ने जिला सचिव नितिन कुमार के नेतृत्व में टीम कोच प्रियंका, टीम मैनेजर अनीश कुमार अंतिमा सैनी ने भाग लिया। इस स्पर्धा में रेवाड़ी टीम से रिदमिक पेयर सब जूनियर में नव्या यादव व तनिष्का ने गोल्ड मेडल, रिदमिक पेयर जूनियर में धारणा रावत व रिया शर्मा ने सिल्वर मैडल तथा सब जूनियर आर्टिस्टिक पेयर में नव्या व नियति शर्मा ने ब्रोंज मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। योगासन भारत के महासचिव व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

संघ जिला अध्यक्ष ने सभी खिलाडय़िों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके अविभावकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने बच्चों के साथ साथ खुद भी मेहनत की तथा हमारे संस्थान पर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि योगासन खेल अब एशियन गेम्स में भी शामिल होने जा रहा है जिससे खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन के चौथी बार प्रधान बने नरेंद्र रोहिल्ला