Rewari News : रेवाड़ी जनता ने कमल के फूल का सहयोग एवं ताकत देने का मन बनाया : लक्ष्मण

0
5
Rewari people made up their mind to support and give strength to the lotus flower: Laxman
जनसंपर्क के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र से पिछले 50 सालों से मंत्री एवं विधायक की कुर्सी पर बैठता आ रहा एक ही परिवार इस इलाके के पिछडेपन का असल जिम्मेवार है। इलाके के हकों व लोगों के हितों को पूरी तरह दरकिनार कर इस परिवार ने केवल अपना घर भरने का कार्य किया है। इसके विपरीत पिछले दस सालों के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के आम-जनमानस के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाकर सभी को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। इस बार क्षेत्र की जनता विनाश की बजाय विकास के प्रतीक कमल के फूल को अपना सहयोग, समर्थन व ताकत देने का पूरा मन बना चुकी है।

सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी का ढोल-बाजे, पगड़ी व फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया

भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव क्षेत्र के गांव मालपुरा, जोनियावास, गढ़ी, जैतपुर, राजावास व बीकानेर समेत शहर के दिल्ली रोड़ स्थित शोरूम, कुतुबपुर स्थित जोगी धर्मशाला, पुरानी तहसील स्थित पानी की टंकी के पास तथा एचएन होटल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी का ढोल-बाजे, पगड़ी व फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, पीपीपी कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला व वरिष्ठ नेता अजय पाटौदा ने भी अपने संबोधन में सभी से रेवाड़ी में कमल खिलाने की अपील की।

श्री यादव ने कहा कि कोसली विधायक होने के चलते उन्होंने पिछले पांच साल के दौरान अपने कार्यकाल में क्षेत्र के हितों की मांगों को 40 बार विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाने का कार्य करते हुए करीब 1200 करोड़ के विकास कार्य कराने का कार्य किया है। इस विकास का लेखा-जोखा भी वे साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन 50 साल से रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेसियों से भी एक बार हिसाब मांग लेना दोनों का अंतर पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का अब कुछ दिखाई नहीं दे रहा तो वे उन्हें बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह पिछले 40 साल से रेवाड़ी में रह रहे हैं तथा आम जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं। उन्होंने कोसली के साथ-साथ रेवाड़ी क्षेत्र के लोगों के कार्य बिना किसी देरी के करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है तथा जनता इस बार रेवाड़ी में कमल खिलाने का पूरा मन बना चुकी है।

Rewari News : एनडीए परीक्षा में राज इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम

Rewari News : शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने देखी पर्यावरण से जुड़ी लघु फिल्म

Rewari News : बिना किसी प्रलोभन व दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ