(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा एवं पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में प्रदेशभर मे नशे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ जागरूकता कार्यक्रम और स्निफर डॉग की मदद से नशे के विरुद्ध सर्च अभियानों का भी सहारा भी लिया जा रहा है। इसी क्रम मे रेवाड़ी यूनिट के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह व यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक बलवंत सिंह अपनी टीम के साथ नशा मुक्त एंव पुनर्वास केंद्र रेवाड़ी और आसपास मे स्निफर डॉग ऑस्कर के साथ सर्च अभियान चलाया गया और पुनर्वास केंद्र मे आए नशे के आदि व्यक्तियों और स्टाफ को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम के बारे मे अवगत करवाया गया।
इस दौरान एचआरएनसी टीम ने बताया कि हम नशे से दूर रहे व जीवन भर कभी किसी प्रकार का नशा ना करे। केंद्र मे भर्ती नशे के आदि व्यक्तियों को नशा छोडक़र नया जीवन शुरू करने के बारे मे जागरूक किया गया।अभियान मे यूनिट के एएसआई सुनील, ईएचसी दीपक कुमार, सिपाही अंकित व पीआरओ बिजेंद्र मौजूद रहे। यूनिट के पीआरओ ईएचसी प्रवीन कुमार ने बताया सभी मौजूद व्यक्तियों को हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन अभियान के बारे मे भी बताया गया। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान केंद्र के स्टाफ सदस्यों से अपील भी की गई की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 9050891508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
Rewari News : डीएवी पुलिस-पब्लिक स्कूल में इस सत्र से 11वीं की विज्ञान कक्षाएं होंगी शुरु