(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय नारनौल चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में डाले जा रहे से कचरे से पेरशान लोगों ने रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव को समस्या से अवगत कराया। इसके बाद विधायक चिरंजीव राव मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने बताया कि राव तुलाराम पार्क के पास अस्थाई डंपिंग यार्ड बना दिया है। जहां पर रोजाना कचरा डाला जा रहा है और जिसके चलते नाले का पानी भी वहीं भर जाता है और आस पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। समस्या सुनने के बाद विधायक चिरंजीव राव ने समस्या का समाधान जल्द आश्वासन दिया और वहीं से सीधे ही जिला उपायुक्त के पास पहुंचकर लोगों की समस्या से अवगत कराया। जिला उपायुक्त ने समस्या का समाधान जल्द कराने को कहा। विधायक चिरंजीव राव ने मसानी बराज की समस्या से भी जिला उपायुक्त को अवगत कराया।

विधायक चिरंजीव राव ने जिला उपायुक्त को बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मसानी बराज का दौरा भी किया था। हाल ही में वहां पर बांध के टूटने की वजह से भारी मात्रा में पानी खलियावास और आसपास के गांव में भर रहा है। जिस पर जिला उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए वहां पर बांध से आ रहे पानी को रूकवाया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अभी तो दूषित पानी रूक गया है लेकिन इसका स्थाई समाधान करवाया जाए और स्थाई समाधान यही है कि इस पानी को ड्रेन नंबर 8 से जोडा जाए। इसके अलावा जब तक ड्रेन नंबर 8 में नही जोडा जाता है तो कम से कम एसटीपी से पानी गंदा न आए। वहां से आने वाले पानी को ट्रीट किया जाए ताकि ग्रामिणों को हो रही समस्या का समाधान हो सके।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News :पुलिस ने पांच जगह से इलैक्ट्रिक स्कूटी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार