(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में रेवाड़ी के बस स्टैंड तथा अग्रसेन अग्रेसन चौक से झज्जर चौक तक सीसी रोड़ के निर्माण के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किए जाने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया है। साथ ही ब्वॉयज कॉलेज के निर्माण एवं धारुहेड़ा के अस्पताल को निर्धारित जमीन पर जल्द स्थानांतरित किए जाने समेत अन्य मांगों को जल्द अमलीजामा पहनाने की भी पैरवी की।
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के उपरांत से लगातार क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने एक ओर स्थानीय अधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें कर स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं, वहीं विधानसभा में भी क्षेत्र की बड़ी मांगों की जमकर पैरवी करते हुए जल्द से जल्द बजट जारी करने की मांग को उठाया है। रेवाड़ी विधायक श्री यादव ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन रेवाडी के नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए तथा अग्रसेन चौक से झज्जर चौक तक सीसी रोड़ के निर्माण के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किए जाने की मांग को उठाया। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के अभाव में जहां रेवाड़ी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, वहीं बाजार की जर्जर सडक़ों के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए दोनों कार्यों के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किया जाए।
रेवाड़ी विधायक ने इसके अलावा धारुहेड़ा के अस्पताल को निर्धारित की गई जमीन पर स्थानांतरित किए जाने तथा ब्वॉयज कॉलेज के निर्माण की मांग को भी उठाया। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी में अनेकों ऐसी पुरानी मांगे चली आ रही है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…