- बेमौसमी बरसात से खराब हुई किसानों की भरपाई के लिए सरकार ने खोला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल : लक्ष्मण
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के बजट सत्र को लेकर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्र की समस्याओं व लंबित मांगों के समाधान को लेकर बड़ी तैयारी करते हुए प्री बजट सेशन में इलाके की 23 मांगों को रखा है।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि बजट सत्र में रेवाड़ी क्षेत्र की समस्याओं व लंबित मांगों को बजट में शामिल कराने को लेकर वे जुटे हैं तथा प्री बजट में क्षेत्र की तमाम मांगों को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्री बजट में सरकार द्वारा धारुहेड़ा बाईपास के निर्माण कार्य को पूरा कराने संबंधी चल रही कार्यवाही, आसपास के गांवों के लिए अभिशाप बनी मसानी बैराज में जमा हो रहे कंपनियों के दूषित पानी को ड्रेन संख्या आठ में डलवाने, कस्बा धारुहेड़ा को सब डिविजन का दर्जा दिलाने, जिला सत्र न्यायालय के भवन के पछे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की जमीन पर जिला सत्र न्यायालय भवन का विस्तारीकरण करने, उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय रेवाड़ी में उपलब्ध भूमि पर कृषि भवन के नाम से बहुमंजिला कार्यालय का निर्माण कराए जाने, सैनिक बहुल क्षेत्र होने के कारण पूर्व सैनिकों के लिए रेवाड़ी सैनिक सदन का निर्माण कराया जाए।
जहां एक ही छत के नीचे पूर्व सैनिकों को चिकित्सा संबंधी समेत अन्य सुविधाएं मिल सके, बाईपास स्थित अति व्यस्तम कर्नल रामसिंह चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कराने, भाड़ावास रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड़ के लिए भूमि अधिग्रहण करने, प्रजापति चौक पर बनने वाले नए बस स्टैंड से इंदिरा गांधी विवि तक के सडक़ मार्ग को चार लेन का बनाए जाने, राजकीय महाविद्यालय ब्वॉयज के भवन का निर्माण कराने, खरखड़ा से भिवाड़ी सडक़ निर्माण कराए जाने, रेवाड़ी व धारुहेड़ा के नए बस स्टैंडों के निर्माण कार्य शुरु कराने, नगर परिषद रेवाड़ी के मुख्य कार्यालय व विशाल ऑडिटोरियम हॉल की जमीन के लिए नगर परिषद को बजट उपलब्ध कराने, शहर के अग्रसेन चौक से झज्जर चौक, रेलवे चौक से गोकल गेट व पुरानी सब्जी मंडी से बारा हजारी चौक तक तथा ब्रास मार्केट में सीसी सडक़ का निर्माण कराने,
पीपीपी आँकड़ों के अनुसार रेवाड़ी की जनसंख्या नगर निगम के मानकों के अनुरुप होने के चलते रेवाड़ी को नगर निगम का दर्जा दिए जाने, शहर की पानी की समस्या को देखते हुए बड़े वाटर स्टोरेज-टैंक निर्माण लिसाना में कराया जाए व जब तक पानी का क्लोजर पूर्व की तरह 14-16 दिन करने, रेवाड़ी नगर परिषद को सेग्रीगेशन मशीन उपलब्ध कराने, राव तुलाराम स्टेडियम मे सिंथेटिक ट्रैक व राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापना व स्टेडियम के मुख्य गेट का निर्माण कराने, राजकीय कन्या स्कूल के जर्जर भवन को देखते हुए सेक्टर चार स्थित भवन में स्कूल को शिफ्ट करने, काकोडिय़ा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल के भवन का पुन: निर्माण कराने, रेवाड़ी की जिला पुस्तकालय की पुरानी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने, रेवाड़ी व धारुहेड़ा के जर्जर नागरिक अस्पताल भवन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने व धारुहेड़ा अस्पताल को अपग्रेड कर एसडीएच अस्पताल का दर्जा देने तथा शहर की अनेक सीसी सडक़ निर्माण के लिए जल्द शिलान्यास किए जाने की मांग रखी है
विधायक ने बताया कि रेवाड़ी की मांगों को बजट में पूरा कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा
रेवाड़ी विधायक ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के 81 गांवों सहित प्रदेश के दस जिलों के कुल 615 गांवों से जानकारी एकत्रित करने के बाद सभी जिला उपायुक्तों को सभी जानकारी मुख्यालय भेजने के आदेश दिए गए हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द सुनिश्चित करेगी।