(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा उदय आऊटरीच कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी शहर में ‘एक दौड़-देश के नाम’ थीम के साथ आयोजित होने वाली रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला प्रशासन की ओर से रेवाड़ी जिला में रविवार, 11 अगस्त को रेवाड़ी हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह प्रतिभागियों संग भागीदारी निभाएंगे।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन को लेकर जिला में विभिन्न व्यवस्थाओं व आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से हॉफ मैराथन रूट की मरम्मत, मेन स्टेज प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर-बैनर, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों व प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि जिला में ऐतिहासिक व भव्य ढंग से हॉफ मैराथन इवेंट का आयोजन किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार 11 अगस्त को रेवाड़ी हॉफ मैराथन को बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और प्रतिभागियों के साथ दौड़ते हुए उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। रेवाड़ी हॉफ मैराथन के तहत विजेताओं के सम्मान में राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि इस मेगा इवेंट में धावक अलग-अलग श्रेणियों में भागीदारी कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे रेवाड़ी हॉफ मैराथन में बढ़चढक़र भाग लेते हुए इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन में भागीदारी करने के लिए इच्छुक नागरिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से रेवाड़ी हॉफ मैराथन में पूरे जोश व उत्साह से भाग लेते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया।

रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट में होंगी तीन श्रेणियां :

डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन इवेंट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें पहली श्रेणी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन व तीसरी श्रेणी 5 किलोमीटर की रन फॉर फन होगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराना होगा। डीसी ने बताया कि 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन व  दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रूपए तथा 10 किलोमीटर रन में  प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतिभागियों को एक्सपो में किया जा रहा किट का वितरण:

डीसी ने बताया कि रेवाड़ी हॉफ मैराथन को लेकर शुक्रवार को प्रतिभागियों को एक्सपो में किट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार 10 अगस्त को भी एक्सपो का आयोजन होगा। रेवाड़ी हॉफ मैराथन में भागीदारी कर रहे प्रतिभागी धावक शनिवार 10 अगस्त को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी से अपनी-अपनी हॉफ मैराथन से संबंधित किट प्राप्त कर सकते हैं ताकि उन्हें रविवार 11 अगस्त को आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन में सक्रिय भागीदारी मिले।

रेवाड़ी हॉफ मैराथन से पूर्व कोसली में हुआ मॉक रन का आयोजन :

रेवाड़ी हॉफ मैराथन के मद्देनजर शुक्रवार को उपमंडल कोसली में मॉक रन का आयोजन किया गया, जिसे एसडीएम कोसली उदय सिंह ने हरी झंडी दिखाई। मॉक रन का आयोजन हुड्डा ग्राउंड से लेकर राजीव गांधी परिसर कोसली तक हुआ। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डीएसपी पवन कुमार, तहसीलदार जितेंद्र धनखड़, संचार मंत्रालय सदस्य जेडी गर्ग, बीईओ राजेंद्र शर्मा, प्राचार्य दयानंद भारद्वाज, एसएचओ मुकेशचंद,कोच ममता यादव,सरपंच रामकिशन, देवेंद्र शर्मा सुधराना, महेंद्र डीपीई मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News :स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन