Rewari News : पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर करने को अधिक से अधिक पौधे लगाने का लिया संकल्प

0
82
Resolved to plant more and more trees to overcome the problem of environmental pollution
गांव भुरथल जाट में पौधरोपण करते तीनों शाखाओं के पदाधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी।  भारत विकास परिषद रेवाड़ी शहर की तीनों शाखाओं ने रविवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर रेवाड़ी शाखा, विवेकानंद शाखा और श्री राम युवा शाखा ने मिलकर गांव भुरथल जाट स्थित आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया  गया।  इस दौरान नीम, पीपल, जामुन, आंवला, पापड़ी आदि के 150 पोंधे रोपित किए गए।

पौधें  रोपित  करने में रेवाड़ी शाखा से डॉक्टर आरबी यादव क्षेत्रीय सचिव, रमेश सचदेवा संरक्षक, दिनेश सैनी अध्यक्ष, रामकिशोर  सैनी कोषाध्यक्ष, नितिन गोयल, योगेश शर्मा, दयाराम आर्य,  विवेकानंद शाखा से संजीव यादव सचिव तथा श्री राम युवा शाखा से जितेश अग्रवाल अध्यक्ष, सचिव सन्नी अग्रवाल, विपिन सैनी व  सुभाष यादव, अजय मित्तल, जितेन्द्र कुमार सहित स्कूल स्टॉफ सदस्यो ने भी पौधारोपण किया। सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे।