Rewari News : प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने का लिया संकल्प

0
267
Resolved to create a plastic free environment
प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने की शपथ लेते आईजीयुकुलपति व अन्य।
  • आईजीयु में प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(Rewari New) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास में प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।चीफ वार्डन प्रो. रोमिका बत्रा ने छात्राओं को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी और सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव, कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह, सभी कर्मचारियों एवं छात्राओं ने प्लास्टिक का उपयोग कम करने, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

शपथ में यह भी सुनिश्चित किया गया कि हॉस्टल के साथ-साथ पूरे विश्वविद्यालय परिसर को और आसपास का वातावरण पूरी तरह से प्लास्टिक से मुक्त रखा जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी यादव ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। महज कानून या जुर्माना लगाना से किसी भी चीज पर पूर्णरूप से प्रतिबंध सफल नहीं होता, इसके लिए जनभागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को अधिकारी महज अपनी ड्यूटी का हिस्सा न समझें बल्कि इसे नैतिक जिम्मेदारी मानें।

हॉस्टल वार्डन डा. ममता अग्रवाल ने इस कदम को पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और कहा कि यह शपथ केवल एक शुरुआत हैए जो दीर्घकालिक प्रभाव डालने में मदद करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर तेज सिंह, प्रोफ़ेसर मंजू परूथी, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, एक्सईएन एसके यादव, डॉ. विपुल यादव, सुरेंद्र, प्रोफ़ेसर अदिति शर्मा, प्रोफ़ेसर संजय हुड्डा, डॉ. ईश्वर शर्मा, डॉ. मीरा भांभा, विद्यार्थियों और सभी कर्मचारियों ने भी अपने हस्ताक्षर करकर प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ ली।

Charkhi Dadri News : उल्लास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित