Rewari News : रेल हड़ताल के शहीदों को याद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलकर्मियों ने भरी हुंकार

0
183
Remembering the martyrs of the railway strike, railway workers raised their voice and demanded restoration of old pension.
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रेलवे कर्मी।

(Rewari News) रेवाड़ी। ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को रेलकर्मियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में 12 जुलाई 1960 की रेल हड़ताल के शहीदों को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष दिवस के रूप में मनाते हुए जमकर हुंकार भरी। इस दौरान रेलकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।

ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन व नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज के आह्वान पर रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आहवान पर देशभर 17 जोन, 8 प्रोडक्शन यूनिट व 68 मंडल के विभिन्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जोन के सभी मंडलों और शाखा तथा सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो पर 12 जुलाई 1960 की रेल हड़ताल के शहीदों को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.30 बजे आश्रम एक्सप्रेस पर जयपुर-बीकानेर मंडल के रेवाड़ी में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों ने रेवाड़ी स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस प्रणाली को बंद करने हेतु प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कर्मचारियों ने पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीसी प्रणाली को बंद करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कर रही है कुठाराघात

इस अवसर पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर देश की आर्थिक धुरी रेलवे के विकास में कड़ी मेहनत कर रहा है। उसके बावजूद केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। यहां तक की रेलकर्मियों के अधिकार पुरानी पेंशन को भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते रेलकर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि एनडब्ल्युआरईयू के का. शिवगोपाल मिश्रा तथा मुकेश माथुर के आह्वान पर सभी रेलकर्मी एकजुट है तथा वे अपनी मांगों को मनवाकर हम दम लेंगे।

उन्होंने बताया कि विगत सम्पूर्ण वर्ष में प्रत्येक माह में 22 तारिख को लगातार प्रदर्शन किया गया। जिसका परिणाम यह निकला है कि ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को वित्त मंत्रालय ने पेंशन रिव्यु कमेटी में स्टाफ साइड से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

इस मौके पर यतेन्द्र यादव सहायक शाखा सचिव, नेकवंदन शर्मा सहायक शाखा, रतन सिंह यादव सहा. शाखा, पंकज घई, मुकेश कुमार तकनीशियन, विजय ईएसएम गाडी प्रबंधक, युधिष्ठिर यादव, सतीश यादव, रवि कुमार, वीके लाडवाल, श्रीमन मीना लो. पा. प्रेम चंद बैरवा, जीतेन्द्र गुर्जर, सुदेश कुमार, कपिल पटेल, अमित इन्दोरिया, बिल्लू राम मीणा, सीटीआई गुलशन कुमार, पीयूष, प्रताप सिंह, टीआरडी से सर्वेश कुमार सहित संख्या में रेलकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हुंकार भरी।